ताजा खबरें

Good news : कन्हार नदी के उद्गम स्थल की श्रमदान कर की गई साफ-सफाई, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित ग्रामीण रहे मौजूद, पर्यावरण बचाव के लिए आम लोगों को किया गया जागरूक,

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन को बनाए रखने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत मनोरा के ग्राम पंचायत गीधा के समीप लवमुरहा में कन्हार नदी के उद्गम स्थल पर पुजा अर्चना कर श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई किया गया। साथ ही कुण्ड का तार से घेराव कर नाली की सफाई कर पानी के बहाव ठीक किया गया।

Advertisements

Breaking jashpur : चमचमाती नई कार में कर रहे थे ओडिसा से उत्तरप्रदेश गांजा की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, 1 किविंटल से अधिक गांजा जप्त, जप्त गांजे की कीमत लगभग 11 लाख से अधिक, एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स“ की टीम द्वारा गांजा तस्करी पर की जा रही लगातार कार्यवाही,,,,,,

इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत मनोरा शशिकला मिंज, एसडीएम जशपुर बालेष्वर राम, सीईओ जनपद पंचायत मनोरा अनिल तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों सहित अधिकारी कर्मचारी ने श्रमदान कर सफाई कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।

Crime news jashpur : नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने एवं दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,

साथ ही आस पास के नागरिकों से आग्रह की गई कि वे अपने आस पास के नदी-नालों सहित अन्य जल स्त्रोतों का संरक्षण करें, उनके आस पास गंदगी न होने दे एवं पर्यावरण के बचाव के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करे।

Police : जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने ली राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी, प्रभारियों की बैठक, लंबित अपराध,मर्ग,चालानों एवं शिकायतों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के दिये सख्त निर्देश,,,,,

 

Advertisements

Rashifal