
जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जिले में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन को बनाए रखने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत मनोरा के ग्राम पंचायत गीधा के समीप लवमुरहा में कन्हार नदी के उद्गम स्थल पर पुजा अर्चना कर श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई किया गया। साथ ही कुण्ड का तार से घेराव कर नाली की सफाई कर पानी के बहाव ठीक किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत मनोरा शशिकला मिंज, एसडीएम जशपुर बालेष्वर राम, सीईओ जनपद पंचायत मनोरा अनिल तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों सहित अधिकारी कर्मचारी ने श्रमदान कर सफाई कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।
साथ ही आस पास के नागरिकों से आग्रह की गई कि वे अपने आस पास के नदी-नालों सहित अन्य जल स्त्रोतों का संरक्षण करें, उनके आस पास गंदगी न होने दे एवं पर्यावरण के बचाव के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करे।
