ताजा खबरें

Good News : महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप्प के रजिस्ट्रेशन करने में छत्तीसगढ़ में जशपुर जिला पहले स्थान पर 23 सो से अधिक लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप्प के रजिस्ट्रेशन में जशपुर जिला छत्तीसगढ़ में पहले स्थान आया है यह एप्प महिला एवं बालिकाओं को पुलिसिया सहायता पहुंचाने में मदद करता है,

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ राज्य की महिलाओ बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ”अभिव्यक्ति एप्प“ लॉंच किया गया है, इस एप्प के माध्यम से महिलायें बालिकायें बिना थाने आये अपनी शिकायत ऑनलाईन कहीं से भी दर्ज करा सकती हैं एवं निराकरण की स्थिति भी ऑनलाईन देख सकते हैं।

शिक्षा : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में प्रवेश फार्म 5 अप्रैल मिलना होंगे प्रारंभ, कक्षा पहली की 40 सीट हेतु ही मिलने फार्म, पढ़िए विस्तार से,,,,

 

इस एप्प में वर्तमान में जिला जशपुर से कुल 2305 यूजर रजिस्ट्रर्ड हैं, जो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के में जशपुर जिला प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयासरत है तथा जिले के विभिन्न स्कूलों, छात्रावास, सार्वजानिक स्थल, साप्ताहिक बाजार, प्रशिक्षण केन्द्र, अस्पताल, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर नियमित रूप से उक्त एप्प का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Breaking Jashpur : ओड़िसा से छत्तीसगढ़ गांजा की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल में कर रहे थे गांजे की तस्करी बेचने के उद्देश्य छत्तीसगढ़ लाया था गांजा,,,,

 

अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी साथ ही दिए गए बारकोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Breaking Jashpur : चाकू मार कर दी बहन की हत्या, हत्यारा भाई गिरफ्तार, पिता की जमीन को लेकर हुआ था विवाद,,,,,,

जिला पुलिस जशपुर ने अपील करती करते हुए कहा कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।

Rashifal