GOOD NEWS : महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप्प में मिल रही शिकायतों का जशपुर पुलिस कर रही त्वरित निराकरण, दो प्रकरणों का पुलिस ने किया गंभीरता से निराकरण, इस तरह डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं आप भी अभिव्यक्ति एप्प……

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप्प में मिल रही शिकायतों का जशपुर पुलिस के द्वारा गंभीरता से निराकरण किया जा रहा है, जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं इस ऐप के माध्यम से घर बैठे हैं महिलाएं बालिकाएं अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करा सकती हैं,

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने द प्राइम न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस एप्प का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ राज्य की महिलओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ”अभिव्यक्ति एप्प“ लॉंच किया गया है, इस एप्प के माध्यम से राज्य की महिलायें, बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी, इस एप्प के माध्यम से कहीं से शिकायत दर्ज करा सकेंगी, महिलाओं को थाना जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

https://theprimenews24.com/video-the-forests-of-jashpur-are-industries-in-themselves-and-they-can-give-employment-to-thousands-of-people-there-is-no-need-to-set-up-any-other-industry-here-muni-shree-108-suyash-sagar-ji-maha/

 

उन्होंने बताया कि जिला इकाई जशपुर में ”अभिव्यक्ति“ एप में 2 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसकी गम्भीरता से निराकरण किया गया है , जिसमें पहले शिकायत में थाना तपकरा क्षेत्र की थी जिसमे आवेदिका ने 11 मार्च को शिकायत की थी उसके घर की बाड़ी से फल तोड़ने की बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था, शिकायत पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 पंजीबद्ध कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर किया था,

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-police-arrested-16-accused-including-women-and-men-in-connection-with-the-breaking-of-houses-by-villagers-over-land-dispute-as-well-as-assault/

 

वहीं दूसरा मामला सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र का थी, जिसमें एक युवती ने शिकायत की थी उसकी बहन की को 8 से 10 दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सअप के माध्यम से अमर्यादित भाषा में बात कर परेशान करता था, उन्होंने बताया कि मामले में थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा शिकायत की त्वरित जॉंच कर तस्दीक उपरांत आवेदिका को कोई परेशानी नहीं होना बताने पर शिकायत का निराकरण किया गया।

https://theprimenews24.com/video-in-the-case-of-the-house-demolished-by-the-villagers-over-the-land-dispute-the-police-immediately-registered-a-crime-the-additional-superintendent-of-police-gave-the-detailed-information-of-t/

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस एप्प के संचालन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेषन हेतु एप्प में साईनइन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। उक्त एप्प के माध्यम से महिलायें एवं बालिकायें कहीं से भी ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकती है एवं दर्ज शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकती हैं।

उन्होंने बताया को अभिव्यक्ति एप्प के प्रचार जशपुर जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रों के साथ ही साप्ताहिक बाजार, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सार्वजानिक स्थल, प्रशिक्षण केन्द्र, अस्पताल, छात्रावास, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर नियमित रूप से उक्त एप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभिव्यक्ति एप्प में वर्तमान में जिला में 2161 यूजर्स रजिस्टर्ड हैं।

अपील : जिला पुलिस जशपुर अपील करती है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।

अभिव्यक्ति एप का लिंक नीचे दिया गया है जिससे आप सीधे अभिव्यक्ति एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wes.abhivyakti

 

 

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,