GOOD NEWS : जशपुर पुलिस जिले भर में चला रही ”नशे से आजादी पखवाड़ा“अभियान,लोगों को नशीली दवाओं,नशा के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही जागरूक, नशे के सौदागरों सहित नशेड़ीयो पर कर रही कार्यवाही,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर पुलिस अब पुलिसिंग के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य कर रही है समाज में फैली नशे सहित अन्य कुरीतियों को मिटाने लोगों को जागरुक अभियान चला रही है, जिसका अच्छा प्रतिसाध देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में जशपुर पुलिस द्वारा जिले में नशे के कारोबार एवं लोगों को नशे की आदत से निजात दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस ने इस अभिया की शुरुआत 12 जून से की है जो 26 जून तक नशे से आजादी पकवाड़ा अभियान के रूप में चलाया जा रहा है,

यह अभियान जिले भर के थाना चौकियों में संचालित किया जा रहा है,जशपुर पुलिस के विश्वास अभियान के अंतर्गत इस अभियान की शुरुआत की गई है, इसके साथ ही नशे की रोकथाम हेतु गांजा तस्करों पर भी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले पर भी पुलिस ने कार्रवाही की है,

पुलिस द्वारा अभियान के तहत नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध एवं नशीली पदार्थों के खतरे के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने हेतु जिला पुलिस जशपुर द्वारा पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर ”नशे से आजादी पखवाड़ा“ अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तगत उक्त कार्यक्रम के तहत् 17 जून को को थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भींजपुर, कुनकुरी जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड तपकरा, बस स्टैंड कांसाबेल, मुड़ाटोली, बस स्टैंड बगीचा, तहसील चौक बगीचा, थाना आस्ता के ग्राम बहेरना, चौकी दोकड़ा के ग्राम छेराघोघरा, मकरीबंधा बाजारडांड़ एवं 18 जून को चौकी डोकड़ा के ग्राम बन्दरचुआ, उपरकापा, नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम गोरिया, कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम घुमाडाँड़, सोनक्यारी के ग्राम गीधा में चौपाल लगाकर आम लोगों को नशीली दवाओं के दुरूपयोग, अवैध तस्करी तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया किया गया।

जागरूकता के साथ ही मादक पदार्थो के परिवहन एवं उपयोग के रोकथाम हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है। रोकथाम अभियान के तहत थाना तपकरा में 1 क्विंटल 5 किग्रा, 4 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा की कार्यवाही की गई तथा 5 आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इसी क्रम में विभिन्न थाना/चौकी में विगत 2 दिनों में कुल 14 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।

Rashifal