Good news : जशपुर पुलिस का सार्थक प्रयास, अभिव्यक्ति ऐप के रजिस्ट्रेशन में छत्तीसगढ़ में जिला पहले स्थान पर,तीन हजार से अधिक ने किया रजिस्ट्रेशन, अब तक मिली 12 शिकायतें सभी का हुआ निराकरण, आप भी जाने कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, अभिव्यक्ति ऐप,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, महिलाएं एवं बालिकाएं अब इस ऐप का इस्तेमाल भी करने लगी है, वही जशपुर पुलिस द्वारा मिल रही शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है, साथी महिलाओं को इस ऐप के बारे में जानकारी भी दी जा रही है, ऐप के माध्यम से ही महिलाएं थाना चौकी गए बिना अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है ओर उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं, बीते दिनों अभिव्यक्ति ऐप में मिली शिकायत पर जिले की दुलदुला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को बिहार पटना से गिरफ्तार किया था,

राज्य में पहला स्थान,

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के दिशा निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा जगह जगह अभियुक्ति ऐप के बारे में महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है, एएसपी प्रतिभा पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिव्यक्ति ऐप में वर्तमान में जशपुर जिले में 3264 यूजर रजिस्टर्ड हैं, ओर ये संख्या बढ़ रही है, इसके साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में जशपुर जिला रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों में पहले स्थान पर पहुँच गया है, वही कबीरधाम,कोरिया,गौरेला-पेंड्रा, दूसरे तीसरे और चोंथे स्थान पर है,

ऐप की 12 शिकायतो का हुआ निराकरण,

ए एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिले में अब तक अभियुक्ति ऐप के माध्यम से 12 शिकायतें पुलिस को प्राप्त हुई हैं, जिसमें थाना जशपुर में 3, कुनकुरी में 1, पत्थलगांव में 1, बगीचा में 2, नारायणपुर में 2, बागबहार में 1, एवं थाना तपकरा में भी पूर्व में 1 शिकायत में मिली थी इन सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का निराकरण किया जा चुका है,

इस तरह किया जा रहा जागरूक,

जशपुर पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है, जिले भर में ऐप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिसके के विभिन्न शासकीय एवं निजी स्कूल, कालेज, छात्रावास, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बाजारों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सहित प्रशिक्षण केंद्रो शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस द्वारा चलित थाना के माध्यम से अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए रजिस्ट्रेशन कारवया जा रहा है,

इस तरह रजिस्ट्रेशन कर सकते है उपयोग

अभिव्यक्ति ऐप के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होता है, उसके पश्चात् दूसरे स्टेप में रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। ओर आप ऐप का इस्तेल कर सकते है,

ऐप से ही चेक कर सकते हैं शिकायत का स्टेटस

अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिला एवं बालिकायें बिना थाना गये अपनी शिकायत ऑनलाईन कहीं से भी दर्ज करा सकती है एवं निराकरण की स्थिति ऑनलाईन देख सकती हैं। जशपुर पुलिस अपील करती है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।

अभिव्यक्ति ऐप पर हुई शिकायत पर ऐसे हुई थी कार्यवाही

ए एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि अभिव्यक्ति एप्प में दुलदुला थाना क्षेत्र से 5 अप्रेल को नाबालिग लड़की द्वारा मोबाईल नंबर से कॉल करने एवं प्यार का झूठा नाटक कर, डरा-धमकाकर, वीडियो कॉल कर अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने के संबंध में शिकायत किया गया था। उक्त प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने अभिव्यक्ति ऐप की मॉनीटरिंग टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी दुलदुला को प्रेषित किया गया एवं थाना प्रभारी दुलदुला एवं महिला सेल दुलदुला की टीम द्वारा नाबालिग लड़की से संपर्क कर शिकायत के संबंध में जानकारी ली गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल थाना दुलदुला में धारा 294, 506, 354क, 354 ग, 376 (2)(एन), 509 ख भा.द.वि. 4, 6, 12 पॉक्सो एक्ट, 67(ख) आई.टी.एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी कुंदन राज को पटना बिहार से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

 

Rashifal