अच्छी खबर : जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र अचानकमार अभयारण्य के साप्ताहिक बाजार में पहुंचा पुलिस का जागरूकता रथ, चलाया उड़ान ‘‘सार्म्थ्य का हौसले का’’ जागरूकता अभियान, महिलाओं ,बालिकाओं सहित लोगों को किया गया जागरूक, पढ़िये विस्तार से,,,

◾ जिला पुलिस मुंगेली द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र अचानकमार के साप्ताहिक बाजार में चलाया गया उड़ान ‘‘सार्म्थ्य का हौसले का’’ जागरूकता अभियान।

◾ जिला पुलिस मुंगेली के साथ चाईल्ड लाईन एवं जिला बाल सरंक्षण इकाई मुंगेली के द्वारा संयुक्त रूप से किया जागरूक एवं दी गई नियमों/कानूनों की जानकारी। उड़ान रथ, बैनर-पोस्टर के माध्यम से किया गया प्रचार-प्रसार।

◾ जागरूकता अभियान में अभिव्यक्ति एप, गुड-टच, बैड-टच, साईबर, यातायात एवं महिला संबंधी अपराधों की दी गई जानकारी एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010, चाईल्ड लाईन नं 1098, साईबर हेल्पलाईन नंबर 1930, का किया प्रचार-प्रसार, साथ ही बच्चों को उनके कानूनों एवं अधिकारों की दी गई जानकारी।

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा बाल सुरक्षा एवं विकास तथा अभिव्यक्ति के विभिन्न आयामों को शामिल कर *उड़ान, ‘‘सामर्थ्य का हौसले का’’* अभियान की शुरूआत की गई है। *उड़ान अभियान* के अंतर्गत अभिव्यक्ति एप, हमर-बेटी. हमर-मान, टोल फ्री नम्बर, गुड-टच. बैड-टच बालक-बालिका अपराध संबंधी जानकारी एवं कानूनी अधिकार सोशल अवेयरनेस, यातायात जागरूकता, थानों का भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी, आत्मरक्षा के गुर, गुम बालक-बालिका की दस्तयाबी, ग्रामों में चलित थाना आदि के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला पुलिस मुंगेली एवं चाईल्ड लाईन इंडिया फाउण्डेशन के द्वारा संयुक्त रूप से *उड़ान ‘‘सामर्थ्य का, हौसले का* अभियान के तहत सुदूर वनांचल क्षेत्र अचानकमार के साप्ताहिक बाजार में बैनर-पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह द्वारा अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देकर एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन कराया गया, साथ ही गुड-टच, बैड-टच, यातायात साईबर एवं महिला संबंधी अपराधो की जानकारी के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010 के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्रधान आरक्षक पवनदास अनंत ने अभियान में नशा के दुष्परिणामों को बताते हुए नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया।

चाईल्ड लाईन के टीम मेंबर श्री संजय कुमार बघेल एवं लक्ष्मीनारायण सोनवानी ने बच्चों को बताया कि चाईल्ड लाईन 24 घंटे आउटरीच फोन सेवा है। उन बच्चों जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यक्ता है, कोई बच्चा किसी भी प्रकार से शोषित हो रहा है अथवा अनाथ गुमशुदा, लावारिश बच्चों, बालश्रम, बाल विवाह की स्थिति में चाईल्ड लाईन नम्बर 1098 पर सम्पर्क करने हेतु जानकारी दी गई, साथ ही किशोर न्याय (बालकों का देखरेख संरक्षण) अधिनियम 2015 बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के बारे में भी जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान में चौकी प्रभारी खुड़िया श्री विजय राजपूत, महिला आरक्षक बबिता श्रीवास भी सम्मिलित रहे।

Rashifal