Good news : घर से निकलकर भटक रहे 11 वर्षीय बालक को हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा।

जिला पुलिस जशपुर की हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा चारपहिया वाहन से 24×7 दिन ग्राम खटंगा से ग्राम झरगांव तक नेशनल हाईवे-43 में पेट्रोलिंग किया जाता है। उक्त वाहन में प्राथमिक उपचार के साथ घायलों को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध है। पेट्रोलिंग के दौरान टीम को दिनांक 26.जनवरी.2023 के रात्रि 08ः30 बजे सरनाटोली जशपुर निवासी मानसिक रूप से दिव्यांग 11 वर्षीय बालक अकेले गम्हरिया स्थित लकड़ा गैरेज के पास रोते हुये मिला, जिसे सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया।

उक्त कार्यवाही में हाईवे पेट्रोलिंग प्रभारी स.उ.नि. बरन साय पैंकरा, आर. 690 दिलीप पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal