Good news : पुलिस प्रधान आरक्षक की सतर्कता से वापस माता पिता की गोद में पहुंचा तीन साल का मासूम श्रेयांश,इस तरह घर से निकल कर भटक रहा था शहर की सड़को में,परेशान अभिभावक हो रहे थे हलाकान,बेटे को देखते ही छलक पड़े आंसू

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ :  घर से निकल कर शहर की सड़कों में भटक रहे तीन साल के दिव्यांग बालक,प्रधान आरक्षक की सतर्कता की वजह से सुरक्षित अपने माता पिता के पास पहुंच गया। पुलिसकर्मी की सजगता की नगर में खूब तारीफ हो रही है। दरअसल,तीन साल का श्रेयांश गुप्ता शनिवार की सुबह अंजाने में ही स्वजनों की नजरों से बच कर घर से निकल कर सड़क में आ गया। चलते चलते बालक शहर के बाला साहेब देशपांडे पार्क के पास पहुंच गया। अपने आसपास अंजान चेहरे और वाहनों को आते जाते देख कर,भयभीत मासूम रोते हुए सड़क में भटक रहा था। इसी दौरान,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक राजू पांडे वहां से गुजर रहे थे। उन्होनें सड़क पर अकेले रोते हुए बालक को देख कर,बाइक रोकी और श्रेयांश से बात करने का प्रयास किया। लेकिन मूक होने की वजह से बालक,राजू पांडे की किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाया। इस पर आरक्षक श्रेयांश को लेकर सिटी कोतवाली आ गए और घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे को अवगत कराया। कोतवाली पुलिस ने भटकते हुए मिले बालक की सूचना चाइल्ड लाइन को दी। इस बीच,अपने बच्चे के गुम होने से परेशान श्रेयांश के माता पिता भी कोतवाली पहुंच गए। यहां श्रेयांश को सुरक्षित देख कर उन्होनें राहत की सांस ली। कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर,कोतवाली पुलिस और चाइल्ड लाइन ने श्रेयांश को उनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। अपने बच्चे को सुरक्षित थाना तक पहुंचाने के लिए श्रेयांश के माता पिता ने आरक्षक राजू पांडे,कोतवाली पुलिस और चाइल्ड लाइन का आभार जताया है।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,