जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले समस्त अधिकारी-कर्मचारी जल संरक्षण की दिशा में सार्थक कार्य कर रहें हैं। इसी कड़ी में विगत दिवस गौठान समिति युवा क्लब, पंचायत प्रतिनिधियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं और गांव के वरिष्ठजनों के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गुरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना पर चर्चा करते हुए जल संरक्षण की कार्ययोजना बनाई गई।
करडीह गौठान के प्रभारी राजेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गौठान समिति युवा क्लब, पंचायत प्रतिनिधियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं और गांव के वरिष्ठजनों के द्वारा संगठित होकर गॉंव से निकलने वाली ईब नदी पर श्रमदान कर बोरी बंधन का कार्य किया गया। इस दौरान निर्दोष तिग्गा, सरपंच ग्राम पंचायत करडीह डी.आर. बघेल, पशु चिकित्सालय युवा क्लव के सचिव, आत्मस मिज, कोलाराम नागदेव, सचिव ग्राम पंचायत, वार्ड पंच जीवन, परसु, सीमा, बैजनाथ, दयाराम, गॉसनार, स्व सहायता समूह की महिलाएं, मितानिन, आँगनवाड़ी, कार्यकर्ता सहित बड़ी सख्या में ग्रामीणजन ने श्रमदान कर जल संरक्षण का कार्य किया।