Good news : हाईवे पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता से सकुशल गोविंन्द अपने परिजनों से मिला, बेटे को देख माता-पिता की आंखें भरी, भटक कर 20 किलोमीटर दूर आ गया था अबोध बालक,,पढ़िए

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने घर से भटके कर जशपुर पहुँचे बालक को उसके परिजनों से मिला दिया, जानकारी के अनुसार हाईवे पेट्रोलिंग की टीम गुरुवार को जशपुर से कुनकुरी के बीच पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान टीम को सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिरांग तिराहे NH-43 पर एक बच्चा अकेले भटका हुआ दिखाई दिया, अकेले बच्चे को सड़क पर भटकता देख सतर्कता बरतते हुए, टीम बच्चे के पास पहुंची और उससे पूछताछ की, पेट्रोलिंग टीम के द्वारा पूछने पर बच्चे ने अपना नाम गोविंद बताया और मनोरा विकासखंड के ग्राम कांटाबेल का रहने वाला बताया,

जानकारी मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने बच्चे को गाड़ी में बैठाया और बताए अनुसार उसके गांव पहुंच गए जहां उनके माता-पिता का पता कर बच्चे को उन्हें सुपुर्द कर दिया, बच्चे को अपने पास देखकर माता पिता की आँखे भर आईं और राहत की सांस लेते हुए पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस दौरान हाइवे पेट्रोलिंग टीम में स.उ.नि. अंथ्रेस किण्डो, प्र.आर.संजय निकुंज, आर.बिल्चदान एक्का, आर.सोहन साय पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा।

आप को बता दें कि जशपुर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है। इसमें पुलिस और यातायात विभाग के जवान विशेष वाहन में 24 घंटे गश्त करते रहते हैं। हाईवे पर किसी प्रकार की परेशानी होने या हादसा होने की सूचना मिलने पर,टीम राहगिरों की सहायता के लिए तत्काल मौके पर पहुंच जाती है। योजना शुरू होने से लेकर अब तक,जिले में टीम ने हादसे का शिकार हुए कई लोगों को अस्पताल तक पहुंचा कर,घायलों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा चुकी है।

Rashifal