ताजा खबरें

Good Policing : जहां एक और लोग मना रहे थे दीपावली की खुशियां वही पुलिस के जवान कर रहे थे सड़कों पर ड्यूटी,पुलिस कप्तान ने इस तरह पुलिस परिवारों सहित शहीद परिवारों के साथ मनाई दीपावली,बच्चों को बांटी मिठाईयां और फटाके भी फोड़े,,

Advertisements
Advertisements

 

मुंगेली : कोरोना महामारी की गाइडलाइन खत्म होने के दो साल बाद पांच दिवसीय दीपोत्सव का त्योहार पूरे देश में बड़े ही उत्साह से मनाया गया वही मुंगेली शहर के बाजारों में त्योहार पर खरीदारी के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी. दीपावली और अन्य त्योहारों को देखते हुए बाजारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया , बाजार में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात करने के लिए पॉइंट बनाए गए हैं. बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थानाधिकारी खुद कांबिंग गस्त करते नजर आए,

Advertisements

शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन करने हेतु ट्रैफिक के जवानों को तैनात किया गया था इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल मौजूद था ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके,जहां एक और पूरा देश दीपावली मना रहा था वही मुंगेली पुलिस ने भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी,

पुलिस ने दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शनिवार देर रात पैदल मार्च और बाइक पर गश्त की इस दौरान जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की गई और संदिग्धों से पूछताछ भी हुई। अफसरों की ओर से पुलिसकर्मियों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश थे। मुंगेली पुलिस द्वारा जिले में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा भी अपने पुलिस बल के साथ रात्रि में अपने-अपने क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की गई। गश्त के दौरान जिले में लगभग 300 से अधिक वाहनों की सघन चेकिंग की गई एवं रजिस्टर में इंद्राज किया गया।

 

दीपावली से एक दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय सहित जिले के अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी रक्षित आरक्षित केंद्र मुंगेली में दीपोत्सव मनाया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों के बच्चों सहित वज्र अभियान में सफलता अर्जित किए हुए बच्चों के साथ दीपावली मनाई मिठाइयां बांटी और खुद भी पटाखे फोड़े,

वहीं मुंगेली पुलिस के संचालित बज्जर अभियान राज्यस्तरीय खेल में 13 बच्चों ने स्वर्ण पदक 18 बच्चों ने रजत पदक एवं 1 बच्चे ने जीता कास्ंय पदक जीत जिले का मान बढ़ाया था पदक जीतने वाले इन बच्चों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभाकक्ष में सम्मान समारोह आयोजित कर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया था इन बच्चों के साथ भी पुलिस अधीक्षक ने दीपावली के अवसर पर मिठाईयां बांटी पटाखों का वितरण किया साथ ही साथ में दीपावली मनाई।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दीपावली शुभकामना संदेश लेकर जिले में निवासरत् शहीदों के परिवारजनों से उनके घर जाकर मुलाकात भी की। इस दोरान वे शहीद परिवार ममता राठौर, वीणा पहारे, एवं नेमसिंह राजपूत के घर जाकर उन्हें दीपावली पर्व की शुभकमाना एवं उपहार स्वरूप फटाके, मिठाईयां ,दीया आदि भेंट की एवं परिजनों का हाल-चाल तथा परिवारजनों की समस्याओं परेशानियों को जाना, तथा उसके शीघ्र निराकरण हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया,

 

दीपावली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि दीपावली हो या कोई और त्योहार, पुलिस के जवान हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं. इस वजह से वो अपने परिवार के साथ त्योहार नहीं मना पाते हैं. जवानों से लेकर अधिकारी तक की यही स्थिति होती है. लेकिन आरक्षक से लेकर डीजी तक पुलिस भी अपने आप में एक परिवार है.आज हम ड्यूटी के साथ-साथ अपने परिवार के साथ दिवाली मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि परंपराएं हैं कुछ पहले भी रही हैं, नई और अच्छी परंपराएं शुरू होनी चाहिए. ये आगे भी चलती रहेंगी.

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal

What do you like about this page?

0 / 400