शासकीय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय,प्री बी एड एवं प्री डी एल एड परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न।

 

जशपुर -आज पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ,छत्तीसगढ़ बिलासपुर के द्वारा जशपुर के शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर में प्री बी एड और प्री डीएलएड की परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम सत्र में प्री बी एड के लिए 171 परीक्षार्थियों ने पंजीयन किया था। जिसमें से 153 परीक्षा में उपस्थित रहे तथा अनुपस्थिति के संख्या 18 रहा। वहीं डीएलएड की परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित की गई पंजीकत परीक्षार्थियों की संख्या 856 थी जिसमें से 781 परीक्षार्थी
परीक्षा में उपस्थित है ।अनुपस्थिति परीक्षार्थियों की संख्या 75 रही। शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर के प्राचार्य और पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय जशपुर के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ विजय रक्षित ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।किसी भी प्रकार से केंद्र में अव्यवस्था एवं कदाचार के मामले नहीं आए। वस्तुत: पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा इस परीक्षा में वही लोग सम्मिलित होते हैं जो किसी न किसी शासकीय/अशासकीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में नियुक्त/ कार्य कर रहे हो। इस
कारण परीक्षा में किसी भी प्रकार की अवस्थाएं देखने को प्राप्त नहीं हुआ ।आज के परीक्षा में पंडित सुंदरलाल शर्मा( मुक्त) विश्वविद्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में आये हरिश्चन्द्र वैष्णव यहां परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहे,जिन्होंने परीक्षा की सभी सोपानों का अवलोकन किया एवं संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसी व्यवस्था अन्यत्र परीक्षा केंद्र में देखने को नहीं मिलता निश्चित रूप से जनजाति बाहुल्य जिला में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ‘शिक्षा आपके द्वार ‘के सिद्धांत वाक्य को पूरा करने में पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर सक्षम एवं सफल होगा।

Rashifal