
राजसात वाहनों की नीलामी से सरकार को ₹17.99 लाख का राजस्व प्राप्त
बलौदाबाजार-भाटापारा। आबकारी एवं एनडीपीएस मामलों में जप्त किए गए वाहनों की नीलामी से जिले को ₹17,99,100 का राजस्व प्राप्त हुआ। इस नीलामी प्रक्रिया का आयोजन आज 22 मार्च 2025 को पुलिस लाइन परिसर बलौदाबाजार में किया गया, जिसमें 350 लोगों ने भाग लिया।
नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया था। इस समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, तहसीलदार, रक्षित निरीक्षक और एमटीओ रक्षित केंद्र शामिल थे।
नीलामी प्रक्रिया और प्रमुख बोली
नीलामी में कुल 96 वाहनों के लिए खुली बोली लगाई गई, जिसमें सबसे अधिक बोली HERO EXTREM मोटरसाइकिल के लिए ₹70,500 और दूसरी सबसे अधिक एसपी साइन मोटरसाइकिल के लिए ₹69,000 लगाई गई।
सभी बोली लगाने वालों को 7 दिनों के भीतर तय राशि जमा करनी होगी, ताकि उनके नाम पर वाहन हस्तांतरित किए जा सकें।
आगामी नीलामी की योजना
जिला प्रशासन ने बताया कि आने वाले दिनों में 400 लावारिस एवं लदावा वाहनों की नीलामी भी की जाएगी, जिससे और अधिक राजस्व की प्राप्ति की संभावना है।
पुलिस प्रशासन की भूमिका
इस नीलामी प्रक्रिया की सूचना 13 मार्च 2025 को विधिवत विज्ञापन के माध्यम से जारी की गई थी। साथ ही, Balodabazar Police Facebook पेज के जरिए भी लोगों को इसकी जानकारी दी गई। नीलामी में भाग लेने के लिए दोपहिया वाहन के लिए ₹2000 और चारपहिया वाहन के लिए ₹5000 का डिमांड ड्राफ्ट अनिवार्य किया गया था।
शासन को हुआ राजस्व लाभ
पूरी प्रक्रिया के दौरान सरकार को कुल ₹17,99,100 का राजस्व प्राप्त हुआ, जो शासन के खाते में जमा किया जाएगा। यह पूरी नीलामी जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
