चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात में पिछली बार की तरह दो बार चुनाव होंगे। वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी। आयोग के अनुसार मतगणना हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तरह हीं 8 दिसंबर को होगी।
जानकारी के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान होंगे। वहीं, 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होंगे। पहले चरण के लिए अधिसूचना 5 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की जाएगीमुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि गुजरात चुनाव में दिव्यागों के लिए 182 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
बता दें कि गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इस बार इस चुनावी मैदान में आप (आम आदमी पार्टी) के आने से त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। बता दें कि पिछली बार भाजपा की 99 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी।
