दारू की पोटली और चखना लेकर स्कूल में सो गए गुरूजी

 

जशपुर: छत्तीसगढ़ में एक और शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। गुरूजी यहां बच्चों के सामने जीभर के दारू पी लिए फिर वहीं टेबल में ही सर रखकर सो गए। इस शराबी शिक्षक के सामने दारू की एक पोटली और नमकीन के दो पैकेट भी है। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है जो अब खूब वायरल हो रहा है।

 

मामला पत्थलगांव विकासखंड के बालमपारा के प्राथमिक शाला खारढोढी का है। नशे के हालत में स्कूल पहुंचे शिक्षक कोई और नहीं बल्कि वहां के प्रधान पाठक है। प्रधान पाठक का नाम सोखा राम सिदार बताया जा रहा है। घटना 15 फरवरी यानी की बुधवार की है। जानकारी के मुताबिक प्रधान पाठक सोखा राम सिदार ताड़ी के नशे में स्कूल पहुंचे और फिर वहीं सो गए।

Rashifal