ताजा खबरें

स्वास्थ्य : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को अल्बेंडाजोल टेबलेट का किया गया वितरण,प्राचार्य ने छात्रछात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक,,,,


 

जशपुर :  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में संचालित मानवता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशील यूथ रेड क्रास द्वारा छात्र छात्राओं को कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2015 से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोरों को कृमि मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कृमि से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है इसलिए 19 वर्ष तक के सभी बच्चे एल्बेंडाजोल गोली का सेवन अवश्य करें और अपने आसपास के बच्चों को सही मात्रा में एल्बेंडाजोल गोली खाने के लिए के लिए प्रोत्साहित भी करें। यूथ रेड क्रास प्रभारी कु अंजीता कुजुर सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर एप्लीकेशन के द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि कृमि के संक्रमण का मुख्य कारण संक्रमित मिट्टी को छूना, उस पर नंगे पैर चलना, अधपका मांस खाने से पेट में कृमि होने का खतरा होता है।जिन क्षेत्रों में सिवेज प्रणाली नही है व खुले में शौच होता है वहा संक्रमण अधिक होता है।कृमि के संक्रमण से थकान, गैस, पेटदर्द, खून कि कमी, दस्त, उल्टी एवं अचानक से वजन घटने जैसे लक्षण दिखते है।शौचालयों का उपयोग कर, सब्जी को ठीक से धोकर,आधुनिक शौचालयों का उपयोग कर,स्वच्छता को आत्मसात कर एवं एल्बेंडाजोल गोली के खुराक से कृमि से बचा जा सकता है,जिसका खुराक 19 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक टैबलेट (400 मिलीग्राम) और 1 से 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आधी टैबलेट (200 मिलीग्राम) है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयं सेवकों ने उत्साहपूर्वक सभी विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए अल्बेंडाजोल गोली का वितरण किया।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal