रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बीमारी से जूझ रहे सेल्समेन के सुने घर मे धावा बोल अज्ञात चोरों ने नगदी और जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मामला दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के चन्गोरभांठा निवासी गोविंद राम साहू,पेशे से मोटर पम्प व्यवसायी है। इन दिनों बीमार रहने की वजह से वे परिवार सहित अपने एक रिश्तेदार के घर मे रहते है और बीच बीच मे अपने घर आते रहते है। पीड़ित के मुताबिक 10 जुलाई की शाम को वे घर पहुँचे तो उन्हें घर का दरवाजा खुला हुआ मिला। मुख्य प्रवेश द्वार का कुंडा टूटा हुआ था। चोरी का संदेह होने पर पड़ोसियों के साथ घर के अंदर जा कर देखने पर समान बिखरा हुआ मिला। आलमारी का दरवाजा और लाकर खुला हुआ था। समान का मिलान किये जाने पर लाकर में रखे हुए डेढ़ लाख रुपए नगद और 80 हजार रुपये के जेवरात गायब थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
