Breaking News
POLICE : यातायात पुलिस जशपुर द्वारा एन एच 43 मेंआम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा है जागरूक,CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेशतेज रफ्तार कार की चपेट में आया सायकिल सवार, घटना स्थल पर ही हुई मौत, सरगांव पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में, कर रही कार्यवाही,CRIME VIDEO : लाखों के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार, CG CRIME : दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा,Police : यातायात पुलिस के द्वारा शहर में चलने वाले ऑटो वाहनों के दस्तावेज की गई जांच,साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगा कर ऑटो चालकों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण,,,समाजसेवी हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्वाजंलि देने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से पहुंचें अतिथि,अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,Police mungeli : जिले में पुलिस सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चला रही जागरूकता अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत साढ़े 3 सो से अधिक लोगों पर 1 लाख रुपये से अधिक की चालानी कार्यवाही,CG CRIME : मारपीट कर 50 हजार की लूट करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त,,,

नक्सल हमले में शहीद हुये शहीद प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह, शहीद आरक्षक ललित कुमार को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

 

राजनांदगांव: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना बोरतलाव में शहीद प्रधान आरक्षक 292 राजेश कुमार सिंह, पिता स्व0 श्री श्रीहर प्रसाद सिंह, उम्र 61 वर्ष, निवासी ग्राम डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) वर्तमान पदस्थापना – थाना बोरतलाव, शहीद आरक्षक 532 ललित कुमार पिता स्व0 श्री बुधराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़े तुमनार (बाजारपारा), पोस्ट छोटे तुमनार, थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.) एफ कम्पनी कैम्प मौहाढ़ार, थाना गातापार, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई 21वीं बटा0(भा/र) छसबल करकाभाट जिला बालोद, हाल- थाना बोरतलाव में पदस्थ थे। आज दिनांक 20.02.2023 को थाना बोरतलाव क्षेत्रन्तर्गत दोनों जवान महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट की ओर रवाना हुए थे तभी ग्राम चांद-सूरज जंगल के पास आज सुबह करिबन 8ः30 बजे हथियारबंद नक्सलियों द्वारा छुपकर कायराना हरकत करते हुये अचानक दोनों जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे फायरिंग में दोनों जवान शहीद हो गये और नक्सलियों द्वारा मोटरसायकल को भी आग के हवाले किया गया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को मौके के लिए रवाना कर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। रक्षित केंद्र राजनंदगाँव में आज दिनांक 20.02.2023 को शहीदों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में आईजीपी डॉ. आनंद छाबड़ा, डीआईजी आईटीबीपी ओपी यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तवर, पीटीएस एसपी गजेन्द्र सिंह, टूआईसी आईटीबीपी जावेद अली, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, डीएसपी ऑप्स अजीत ओग्रे, डीएसपी नेहा वर्मा रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता एवं जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण तथा महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व शहर के गणमान्य नागरिकगण, तथा जिला बल एवं आई.टी.बी.पी. के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीद प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह, शहीद आरक्षक ललित कुमार को श्रद्ध सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।

CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेश

अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,

Rashifal

error: Content is protected !!