हेलो,सर, मैं नेहा बोल रही हूं,आपको शेयर मार्केट में एक लाख का फायदा हुआ है…..!फिर हो गई ऐसी घटना

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में ठगी करने का एक अजीब मामला सामने आया है। इस गांव के रहने वाले बलरामपुरी गोस्वामी पिता रविन्द्र पुरी ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि दिसम्बर 2019 में उनका मोबाइल के माध्यम से नेहा शर्मा नामक एक युवती से सम्पर्क हुआ थे। युवती ने उन्हें शेयर मार्केट में होने वाले फायदे बताते हुए,शेयर मार्केट में रुपये इन्वेस्ट करने और इससे फायदे वसूलने की प्रशिक्षण देने के लिए हाईब्रीड रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर जॉइन करने को कहा। प्रार्थी के सहमति जताए जाने पर कॉलर ने आन लाइन ट्रेनिंग के लिए 55 सौ रुपए जमा कराया। ट्रेनिंग पूरा होने के बाद नेहा शर्मा ने हेजफण्ड नामक फंड से शेयर मार्केट में नुकसान होने पर भरपाई करने का झांसा देकर 25 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके चार दिन बाद फिर इस शातिर महिला ने फिर बलिराम को शेयर मार्केट से 1 लाख 10 हजार रुपये का लाभ होने का झांसा दे कर,कम्पनी का कमीशन 38 हजार 551 रुपए खाते में जमा करा लिया इसके बाद से आज तक प्रार्थी के खाते में प्रॉफिट का पैसा नहीं आया। फोन पर सम्पर्क करने पर लगातार टालमटोल किए जाने से परेशान हो कर बलिराम ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच के बाद जांजगीर पुलिस ने आरोपित नेहा शर्मा,अक्षत ठाकुर,राजवीर शेखावत,राहुल के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का अपराध दर्ज कर लिया है।

Rashifal