महासमुंद: जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने वाले 3 शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला छुइडबरी में आसकरण साहू, महेंद्र बघेल, प्रमोद चंद्राकर ये शिक्षक पदस्थ है। इन शिक्षकों पर आरोप है कि, ये स्कूल में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाते है और गलत तरीके से छूते है। वहीं गंदी हरकतें भी करते है। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने इन सभी बातों को अपने परिजनों को बताया।
इन बातों को सुनकर पालक दंग रह गए और गुस्से से लाल हो गए। पालकों ने तीनों शिक्षकों की शिकायत पुलिस थाने में की। शिक्षकों पर आरोप लगाया कि तीनों शिक्षक स्कूल में अश्लील वीडियो दिखाते हैं और बैड टच कर अश्लील बाते भी करते है। परिजनों ने तीनों शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई
इस मामले में पुलिस ने तीनों शिक्षकों के खिलाफ 354, 294, 34 भादवी, 67 आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट धारा 8,10 के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद तत्काल तीनों शिक्षक आसकरण साहू, महेंद्र बघेल, प्रमोद चंद्राकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2) (वी ए) के तहत भी मामला दर्ज किया है।