बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से यह खबर सामने आई है। जहां हाईवा की चपेट में आने से 16 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। देर रात इंडस्ट्रियल एरिया में बेकाबू हाईवा दर्जनों से अधिक मवेशियों को टक्कर मारकर आगे निकल गया। और हाईवा छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने किसी तरह मृत मवेशियों को बीच सड़क से हटवाया। जिसके बाद इंडस्ट्रियल एरिया को व्यवस्थित चालू करवाया।
इंडस्ट्रियल एरिया पर आए दिन सड़कों पर ढेरों मवेशी घूमते रहते हैं । जिससे आये दिन हैवी लोडेड वाहनों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मवेशी आपस में भी भिड़ जाते हैं। जिससे सड़क से गुजरने वाले लोग भी घायल हो जाते हैं। मवेशी जमावड़ा लगा कर बीच सड़क में बैठ जाते हैं। हॉर्न बजाने पर भी वहां से हिलते नहीं। रात के समय में सड़क पार करना बहुत मुश्किल होता है।