Holycross English Medium School gholeng में मनाया गया 9th वार्षिक उत्सव festa ऑफ colours थीम पर हुआ आयोजि था
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश कोसे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जशपुर ti श्री रविशंकर tiwari सर उपस्थित थे
कार्यक्रम का उद्घाटन वेलकम song और दीप प्रज्वलित कर के किया गया इसके sath ही कार्यक्रम के थीम Festa of colours का उद्घाटन विद्यालय के छात्र संगठन के छात्रों द्वारा किया गया
कार्यक्रम में सबसे पहले pre Primary के छात्रों का कार्यक्रम उसके बाद क्रमशः नर्सरी के छात्रों का कार्यक्रम फिर प्रायमरी के छात्रों द्वारा अलग अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सेव water मोबाइल एडिक्शन importance of वेजिटेबल अफ्रीकन dance नाटक और क्रिसमस संदेश इत्यादि थे
इसके बाद मिडल स्कूल के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ dance mim डांस
और इसके बाद डॉक्टरों को समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
इसके बाद हाई स्कूल के छात्रों द्वारा इंग्लिश नाटक नॉर्थ वर्सेस साउथ dance और इसके बाद उतर काशी में हुए टनल घटना क्रम को मंच पर प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल के छात्रों द्वारा असम मणिपुर डांस प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम me विद्यालय के सभी कक्षा मे मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया गया. विद्यालय की प्रिन्सिपल सिस्टर नूतन एक्का द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पेश किया गया.वार्षिक सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की. सभी उपस्थित लोगों का धन्यावाद विद्यालय की vise प्रिन्सिपल सिस्टर Manju किरण तिर्की और sanjeeta मैडम द्वारा दिया गया. विद्यालय की प्रिन्सिपल सिस्टर नूतन एक्का ने सभी विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कमाना की .