ताजा खबरें

भाजपा को विजयश्री दिलाने दुर्गम इलाकों दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों तक कैसे पहुंच रहे हैं हिन्दुत्व के धर्मध्वजा वाहक,

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री. हिन्दुत्व रक्षक योद्धा. घर वापसी अभियान के नायक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव इन दिनों रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में चप्पे-चप्पे पर नज़र आ रहे हैं !
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जशपुर जिले के दुरस्थ वनांचल गांव मकरीबंधा पहुंचे धर्मध्वजा वाहक कुमार का स्वागत वहां के ग्रामीणों ने पुरातन पारंपरिक रिति रिवाजों का निर्वहन करते हुए किया और देश प्रदेश के वर्तमान हालातों पर चर्चा करते हुए अपने नायक को ग्रामीण इलाकों में होने वाले कई प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया ! कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने ग्रामीणों से सभी समस्याओं के निवारणार्थ भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार राधेश्याम राठिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि हम सबने मिलकर अपने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है और भाजपा आलाकमान ने जशपुर रियासत को सम्मान देते हुए जशपुरिया माटी के लाल को प्रदेश का मुखिया बनाया जो जिले के लिए गौरव की बात है ! उन्होंने आगे कहा कि अब हम सबको मिलकर केन्द्र में भी पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकारी बनानी है ताकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में हिन्दुस्तान की बागडोर बनी रहे और हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में डबल इंजन की सरकार विकास की गाथाएं गढ़ती रहे !
विगत दिनों प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय जी के साथ हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले पाठक्षेत्र के चुन्दापाठ पहुंचे जहां अपने रियाया को उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करके पुनः मोदीजी को विजयश्री दिलाने की अपील की !
ज्ञातव्य हो कि भाजपा प्रदेश मंत्री कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव जी के कार्यप्रणाली और मिलनसार रव्वैये ने क्षेत्र के कई कट्टर कांग्रेसी नेताओं के विचारधाराओं को बदल दिया और उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया, उदाहरणार्थ निचघाट के जोकारी निवासी इसाई समुदाय से संबंधित कट्टर कांग्रेसी नेता सिरजुष तिर्की ने स्वैच्छिक इच्छा जाहिर की कि उन्हें भाजपा में शामिल होकर अपने लोगों की सेवा करनी है, तब हिन्दू कुल तिलक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने स्वयं उन्हें फुलों का हार और भाजपा का गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश काराया !
बहरहाल हिन्दुत्व के ध्वजवाहक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव जी की मेहनत नजर आ रही है क्योंकि कट्टर कांग्रेसी कहे जाने वाले समुदाय विशेष के कई दिग्गज बुद्धिजीवी “कुमार” की पहल पर धड़ल्ले से भाजपा प्रवेश कर रहे हैं और भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं !

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal