जशपुर: बगीचा- वन क्षेत्र पंडरापाठ अंतर्गत जंगलों से अवैध कटाई को लेकर गम्भीर होते हुए जनपद सभा के सामान्य सभा मे जनपद सदस्यों ने वन अधिकारियों और लकड़ी माफियाओं से पेड़ों की अवैध कटाई का मिली भगत लगाते हुए जांच कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।उक्त विषय को अधिकारियों ने जांच के आदेश में पंडरा पाठ विश्राम गृह में करने को देखते ही जनपद सदस्यों ने जांच पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं।जनपद सदस्यों ने उपरोक्त जांच को जिस अधिकारी या कर्मचारी के समय मे और कितना पेड़ काटे गए हैं उनकी जांच जंगलों में जाकर करने की मांग कर रहे हैं।साथ ही सम्बंधित समय के अधिकारी या कर्मचारी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी कर रहे हैं।निसंदेह अब अगर नियमबध तरीके और सम्बंधित क्षेत्रों में पेड़ों की अवैध कटाई का जांच जंगलों में न जाकर विश्राम गृह में किया गया तो जनांदोलन करने की मंशा बना लिए हैं।और अगर ऐसी जांच हुई तो साबित हो जाएगा कि लकड़ी तस्करों और बेजाकब्जा कराने में अधिकारियों की मिलिभगत से ही हो रहा है।जांच करना ही है तो नावापारा के गणः पहार जंगल,तेंद पाठ का जंगल कुरकुरिया मुढ़ी पंडरा पाठ का सिरसा जंगल के साथ पाठ क्षेत्र के सभी जंगल की क्षेत्र के दरोगा नरेंद्र यादव को हटाकर क्षेत्र के बीडीसी के मौजूदगी में निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे हैं।