जशपुर शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वी तथा 10 वीं के परिणाम घोषित किया गया, जिसमे केंद्रीय विद्यालय जशपुर के छात्रों ने सत प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया, केंद्रीय विद्यालय जशपुर से कक्षा 12 तथा कक्षा 10 में 10 से अधिक बच्चों के 90% से अधिक अंक रहे है, कक्षा 12 से क्षमा सिन्हा, मेघमाला सिंह, कृतिका मिष्टी, प्रियांशी मिश्रा तथा ऋषभ गुप्ता
वहीं कक्षा 10 वीं में सारा गुफरान, वैष्णवी गुप्ता, कृति पांडे, अनुष्का गुप्ता वैभव उपाध्याय तथा तनिष्का वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय तथा अपने अभिभावकों का नाम रौशन किया,
जिसमे अनुष्का गुप्ता ने 94.8% तनिष्का वर्मा 93.2% के साथ जशपुर का मान बढ़ाया है, तनिष्का वर्मा जशपुर नगर पालिका के पार्षद है,तनिष्का वर्मा ने इस सफलता का श्रेया अपने गुरुजनों के साथ अपने माता पिता को दिया है वहीं विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र छात्राओं को बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है
केंद्रीय विद्यालय जशपुर जिले में अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों के विकास तथा उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु उत्कृष्ट कार्य करता आ रहा है ।