SHARE:

 

आज तेलीबांधा स्थित लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का उत्तर विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्र में सघन दौरा किया लोगो से जनसंपर्क कर उनके समस्याओं से अवगत हुए सघन रिहायसी एवम व्यवसायिक गतिविधियों के चलते क्षेत्र में सड़क जिर्णोद्दार की प्रकिया बाधित थी पर क्षेत्र के विधायक  जुनेजा ने संज्ञान में लेकर सड़क डामरीकरण राशि स्वीकृत कर मौलीमाता गेट द्वार पर सड़क डामरीकरण कार्य का वार्डवासियों के साथ विधिवत पूजन कर भूमिपूजन किया  जुनेजा ने वार्डवासियों से जनसंपर्क के दौरान नाली जाम, मलबे ,एवम जल जीवन मिशन के तहत गड्ढे की शिकायत मिली जिसका निराकरण करते जुनेजा ने निगम अधिकारीयो को निर्देशित किया एवम अन्य समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। पूर्व में जुनेजा ने आनंदनगर क्षेत्र में 1करोड़ 33लाख रु से निर्मित सड़कों का भी जायजा लिया एवम गुणवत्ता निरक्षण किया इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद कामरान अंसारी जी, पार्षद सीमा संतोष साहू जी, एल्डरमैन सुनील छतवानी जी, अमरजित कौर जी, ठाकुर राम साहू जी, जागेश्वर राजपूत जी, साजिद जी, अनिल मित्तल जी, मुजफ्फर हुसैन जी, राजेश चौबे जी, संदीप बारले जी, केशव पांडे जी, शिव वर्मा जी, मोशिन खान जी, सुरेश बंजारे जी, गोपाल कुर्रे जी, नजमा बेगम जी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,