मध्य प्रदेश: के शहडोल जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो महिलाओं की हत्या व एक 92 साल की वृद्धा के साथ दुराचार की घटना के बाद अब खैरहा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला के साथ जबरन दुराचार करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत खैरहा थाने में दर्ज नहीं करने पर पीड़िता ने अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद अजाक थाने में मामला कायम किया गया है। वहीं इसे राजनीति रंजिश के चलते शिकायत कराने की बात कही जा रही है।