ताजा खबरें

MP में महिला से दुराचार आरोपी ने घर में घुसकर की जबरदस्ती।

 

मध्य प्रदेश: के शहडोल जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो महिलाओं की हत्या व एक 92 साल की वृद्धा के साथ दुराचार की घटना के बाद अब खैरहा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला के साथ जबरन दुराचार करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत खैरहा थाने में दर्ज नहीं करने पर पीड़िता ने अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद अजाक थाने में मामला कायम किया गया है। वहीं इसे राजनीति रंजिश के चलते शिकायत कराने की बात कही जा रही है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal