अनुराग सिंह की मौत के मामले में कलेक्टर ने जारी किया दंडाधिकारी जांच का आदेश

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज। जिला जेल में हुए विचाराधीन बंदी के मामले में कलेक्टर ने दंडाधिकारी जांच का आदेश देते हुए अतिरिक्त कलेक्टर आईएल ठाकुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश में कलेक्टर ने मृतक अनुराग सिंह के मौत का कारण और समय पर मृतक को इलाज मिल पाया था या नहीं?अगर नहीं मिल पाया था तो दोषी कौन है? इसके अलावा जांच के दौरान,जांच अधिकारी कोई बिंदु जोड़ना चाहे तो अतिरिक्त बिंदु तय किया जा सकता है। कलेक्टर ने जांच अधिकारी को एक माह के अंदर,रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार की दोपहर तकरीबन साढ़े 11 बजे लोदाम निवासी अनुराग सिंह पिता भागवत सिंह को जिला चिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया था। मृतक बंदी के स्वजन और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बंदी की मौत,जेल में हुई मारपीट की वजह से आए अंदरूनी चोट से हुई है। भाजपा ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और मृतक के स्वजनों को 25 लाख रूपए का मुआवजा दिए जाने की मांग भी की है। मामले को लेकर दिन भर गहमागहमी की स्थिति बनी रही थी।

Rashifal