ताजा खबरें

कोयला खदान में डंफर चालक ने लिफ्टर पर चला दिया चाकू,जब कारण उजागर हुआ तो सब रह गए हैरान,ऐसा भी होता है?

Advertisements
Advertisements

कोरबा द प्राइम न्यूज नेटवर्क। प्यार और इश्क के मामले में चाकू और छूरी चलने के किस्से तो आपने बहुत सुने होगें,लेकिन रिश्वत के बंटवारें को लेकर जब दो रिश्वतखोरों के बीच चाकू चल जाएं तो ऐसे मामले को आप क्या कहेगें। यह दिलचस्प मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की है। यहां के एसईसीएल के दीपका खदान के 15 नम्बर के स्टाक एरिया में बीती तकरीब ढाई बजे डंपर आपरेटर गुरूवान और लिफ्टर कुणाल सिंह के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुरूवान सिंह ने कुणाल पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कुणाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला उजागर होने के बाद,जब घायल कुणाल सिंह से पूछताछ की गई तो इस झगड़े का दिलचस्प मामला सामने आया। दरअसल,इस कोयला खदान में अच्छे गुणवत्ता वाले कोयले गिराने के लिए रिश्वत देने की परम्परा चल रही थी। डंपर चालक,हर लिफ्टर से 15 सौ रूपए की उगाही करता है। रिश्वत के इस रकम में भी कमीशन का गोरखधंधे ने डेरा जमाए हुए है। बताया जा रहा है कि डंपर चालक और घायल लिफ्टर के बीच रिश्वत की रकम में कमीशन को लेकर विवाद उपजा था। बहरहाल,मामले में दीपका पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन जांच कर रही है। हालांकि,खदान के अंदर डेरा जमाएं बैठे कोल माफिया के सांठगांठ से चलने वाले इस तरह के अवैध कारोबार को लेकर आए दिन गंभीर अपराध होते रहते हैं। लेकिन इस पर नकेल कसने में पुलिस अब तक नकाम साबित हुई है।

Advertisements
Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal