फरसाबहार,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले में पत्थलगांव में बीते 15 अक्टूबर को गांजा भे वाहन से हुई भीषण सड़क हादसे के बाद,जशपुर पुलिस और गांजा तस्करों के बीच दांव पेंच का खेल चल रहा है। एक ओर पुलिस प्रशासन तस्करों पर नकेल कसने के लिए बेरियर स्थापित करने के साथ मुखबिरों के तंत्र को सक्रिय किया वहीं,तस्कर,पुलिस को चकमा देने के लिए नए नए दांव आजमाने से नहीं चूक रहे है।
बदले हुए रणनीति के तहत अब तस्कर गांजा खपाने के लिए स्थानीय पैडलर को सक्रिय कर रहे हैं। कोतबा चौकी क्षेत्र में इसका खुलासा हुआ है। बीती रात कोतबा और फरसाबहार पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर तस्करों द्वारा जंगल मे छिपा कर रखे 19 किलो गांजा जब्त किया है। जखीरा के साथ पुलिस ने जामझोर निवासी रोहित यादव,गौरी यादव और खगेश्वर यादव को तीन बाइक सहित गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने गांजा को ओडिशा से लाने की बात कबूल किया है। आरोपियो के खिलाफ कोतबा पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
शातिर अपराधी है एक तस्कर-
गांजा के जखीरे के साथ पकड़ा गया आरोपी रोहित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ गांजा तस्करी और चोरी के अपराध दर्ज है। बताया जा रहा है कि तस्करी के इस खेल का स्थानीय खिलाड़ी भी वही है। ओडिशा से गांजा लाकर वह आसपास के गांव में इसे बेचने के लिए अपने दोनों साथियों को इसे देने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले ही तस्करों को जामझोर चौक के पास पुलिस ने दबोच लिया।