ताजा खबरें

नये कानून क्रियान्वयन समरोह में थानेदार ने नन्हे मुन्ने बच्चों को कराया थाने का भ्रमण पढ़ाया कानून का पाठ,देखिये वीडियो,,,,

Advertisements
Advertisements

 

जशपुर पूरे देश मे आज नये क़ानून का क्रियान्वयन समारोह मनाया जा रहा है सी कड़ी में जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने भी कोतवाली में  क्रियान्वयन समारोह मनाया इस दौरान स्कूली बच्चों ने पूरे थाने का भ्रमण किया सिटी कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी इस दौरान मौजूद रहे और बच्चों को कानून का पाठ भी पढ़ाया उन्होंने न सिर्फ कानून के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही हथियारों फिर सहित विवेचना के संबंध भी बच्चों को विस्तार से बताया नन्हे मुन्ने बच्चे भी पुलिस के जवानों को अपने बीच पाकर खुश नजर आए

Advertisements

 

थानेदार बने शिक्षक बच्चों को पढ़ाया कानून का पाठ थाने का भी किराया भ्रमण

दअरसल आज कोतवाली जशपुर में आत्मानन्द स्कुल के बच्चों को थाने भ्रमण कराया गया, इस दौरान हथियारों के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई रिकार्ड रूम थाने में होने वाले कार्य एफआईआर सहित नये कानून में महिला बच्चों के लिए लाए गए प्रमुख धाराओ  कि जानकारी दि गई एव बच्चों को मिठाई खिलाई गई इसके  साथ ही रास्ट्रगान के साथ नये क़ानून के क्रियान्वयन समारोह मनाया गया।

 

सिटी कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बच्चों को बताया कि नये कानून के माध्यम से नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। महिला सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा, लैंगिक समानता, हत्या का प्रयास, संगठित अपराध के संबंध में बारीकी से जानकारी देकर उनकी सजा के संबंध में बताया गया। इसके साथ ही डिजिटल युग में साइबर अपराध, डेटा सुरक्षा और तकनीकी धोखाधड़ी जैसे नए प्रकार के अपराध सामने आ रहे हैं। भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 इन नए प्रकार के अपराधों के लिए उपयुक्त कानूनी उपाय प्रस्तुत करती हैं नए कानूनों से दोष सिद्धि दर में सुधार के साथ साथ समय से न्याय मिलने की भी उम्मीद है।

 

Advertisements

Rashifal