ताजा खबरें

नये कानून क्रियान्वयन समरोह में थानेदार ने नन्हे मुन्ने बच्चों को कराया थाने का भ्रमण पढ़ाया कानून का पाठ,देखिये वीडियो,,,,

 

जशपुर पूरे देश मे आज नये क़ानून का क्रियान्वयन समारोह मनाया जा रहा है सी कड़ी में जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने भी कोतवाली में  क्रियान्वयन समारोह मनाया इस दौरान स्कूली बच्चों ने पूरे थाने का भ्रमण किया सिटी कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी इस दौरान मौजूद रहे और बच्चों को कानून का पाठ भी पढ़ाया उन्होंने न सिर्फ कानून के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही हथियारों फिर सहित विवेचना के संबंध भी बच्चों को विस्तार से बताया नन्हे मुन्ने बच्चे भी पुलिस के जवानों को अपने बीच पाकर खुश नजर आए

 

थानेदार बने शिक्षक बच्चों को पढ़ाया कानून का पाठ थाने का भी किराया भ्रमण

दअरसल आज कोतवाली जशपुर में आत्मानन्द स्कुल के बच्चों को थाने भ्रमण कराया गया, इस दौरान हथियारों के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई रिकार्ड रूम थाने में होने वाले कार्य एफआईआर सहित नये कानून में महिला बच्चों के लिए लाए गए प्रमुख धाराओ  कि जानकारी दि गई एव बच्चों को मिठाई खिलाई गई इसके  साथ ही रास्ट्रगान के साथ नये क़ानून के क्रियान्वयन समारोह मनाया गया।

 

सिटी कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बच्चों को बताया कि नये कानून के माध्यम से नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। महिला सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा, लैंगिक समानता, हत्या का प्रयास, संगठित अपराध के संबंध में बारीकी से जानकारी देकर उनकी सजा के संबंध में बताया गया। इसके साथ ही डिजिटल युग में साइबर अपराध, डेटा सुरक्षा और तकनीकी धोखाधड़ी जैसे नए प्रकार के अपराध सामने आ रहे हैं। भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 इन नए प्रकार के अपराधों के लिए उपयुक्त कानूनी उपाय प्रस्तुत करती हैं नए कानूनों से दोष सिद्धि दर में सुधार के साथ साथ समय से न्याय मिलने की भी उम्मीद है।

 

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal