ताजा खबरें

Expression app : महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप्प के रजिस्ट्रेशन में जशपुर जिला छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर 36 सो से अधिक लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप्प के रजिस्ट्रेशन में जशपुर जिला छत्तीसगढ़ में पहले स्थान आया है यह एप्प महिला एवं बालिकाओं को पुलिसिया सहायता पहुंचाने में मदद करता है,

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ राज्य की महिलाओ बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ”अभिव्यक्ति एप्प“ लॉंच किया गया है, इस एप्प के माध्यम से महिलायें बालिकायें बिना थाने आये अपनी शिकायत ऑनलाईन कहीं से भी दर्ज करा सकती हैं एवं निराकरण की स्थिति भी ऑनलाईन देख सकते हैं।

इस एप्प में वर्तमान में जिला जशपुर से कुल 3608 यूजर रजिस्ट्रर्ड हैं, जो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के में जशपुर जिले को प्रथम स्थान दिलाते है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयासरत है तथा जिले के विभिन्न स्कूलों, छात्रावास, सार्वजानिक स्थल, साप्ताहिक बाजार, प्रशिक्षण केन्द्र, अस्पताल, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर नियमित रूप से उक्त एप्प का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला इकाई जशपुर में इस माह में ”अभिव्यक्ति“ एप में कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई है। पहले प्रकरण में थाना बागबहार क्षेत्र निवासी आवेदिका से 10 मई को प्राप्त शिकायत में उसके पति द्वारा पारिवारिक बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने के संबंध में प्राप्त शिकायत में तत्काल कार्यवाही कर प्रकरण को परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया है एवं पति के विरूद्ध धारा 107, 116(3) कायम कर 11 मई को तहसील न्यायालय में पेश किया गया है।

दूसरे प्रकरण में थाना दुलदुला क्षेत्र की आवेदिका से प्राप्त शिकायत की जॉंच में आवेदिका के ससुर के द्वारा लगाया गया लीची पेड़ के फल को उसके पति द्वारा तोड़ा जा रहा था इस दौरान आवेदिका का बड़ा भाई और उसकी पत्नी द्वारा विवाद कर फल तोड़ने से मना करने के संबंध में प्राप्त शिकायत में आपसी पारिवारिक मामला होना पाये जाने से आवेदिका को धारा 155 के तहत् न्यायालय शरण में जाने की सलाह दी गई है।

वहीं तीसरे प्रकरण में थाना दुलदुला क्षेत्र की आवेदिका से प्राप्त शिकायत में उसे एक युवक द्वारा शादी करने का झांसा देकर विगत 4 वर्ष से शारीरिक शोषण करने का उल्लेख है, उक्त संबंध में प्राप्त शिकायत में थाना दुलदुला में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी साथ ही दिए गए बारकोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पुलिस ने अपील की है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।

 

Rashifal