द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क कांसाबेल। कांसाबेल जनपद के टांगर गांव में लगने वाले स्टील प्लांट के विरोध में अब सत्ता पक्ष (कांग्रेस) के नेता भी ग्रामीणों के समर्थन में सामने आने लगे हैं, इसी कड़ी में जशपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने स्टील प्लांट का विरोध कर दिया है, उन्होंने कहा कि कांसाबेल तहसील के टाँगरगाँव में माँ कुदरगढी स्टील प्राइवेट लिमिटेड का विरोध करने पर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट अभद्रता की जा रही है। टाँगर गाँव ग्रामवासी किसी कीमत पर स्पंज आयरन उद्योग स्थापित नहीँ होने देना चाहते इसके लिए वे आंदोलित हैं और उद्वेलित हो रहे हैं। क्षेत्र की महिलाओं का इसके लिए भारी विरोध है और वे उग्र हो रही हैं । प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए जिससे कि कोई अप्रिय घटना न हो जाये।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत टांगरगांव विकासखण्ड कांसाबेल में माँ कुरदगढी पावर एनर्जी एण्ड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा प्लॉट का स्थापना को लेकर वहाँ ग्रामवासी पिछले रविवार को अनुमति चाही थी परंतु एसडीएम ने पत्र लिखकर जिले में कोविड 19 संक्रमण और धारा 144 का हवाला देते हुए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती की टीप 24 जुलाई को कर दी।उक्त पत्र के जवाब में अनुविभागीय दण्डाधिकारी बगीचा ने अपने पत्र क्रमांक /६ / वाचक -2 / 2021 बगीचा , दिनांक 24/04/2021 के पत्र द्वारा कोरोना संक्रमण होने के कारण जशपुर जिला में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित का हवाला देकर अनुमति नहीं दी।
काँग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा कि कंपनी निजी स्वार्थ के लिए किसी भी प्रकार का उद्योग नियम विरुद्ध लगायेगा तो हम मिलकर इसका विरोध करेंगे। माँ कुदरगढी स्टील प्राइवेट लिमिटेड है जो कि स्पंज आयरन पलांट लगाना चाहते है और जशपुर जिले को बर्बाद करना चाहते हैं।प्लांट लगने से 150000 मीट्रिक टन राखड़ निकलेगा और स्पंज आयरन का कबाड़ अलग से निकलेगा। पूरे क्षेत्र की खेती प्रभावित होगी, खेत बर्बाद होंगे किसान बर्बाद होंगे। इसलिए हम उनकी मंशा को किसी भी स्थिति में हम सफल होने नहीं देंगे । उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को होने वाले जनसुनवाई निरस्त की जाय। ताकि लोग उग्र न हों और स्थिति पर काबू पाया जा सके तथा जिले को बर्बाद होने से बचाया जा सके।