ताजा खबरें

इंद्रावती भवन अब ED के कब्जे में, अधिकारियों में हड़कंप, खंगाले जा रहे सैकड़ों फाइल्स।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से ईडी की कार्रवाई लगातार चल रही है। बीते दिनों जहां कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी ने दबिश दी तो वही अब शासन के कई विभागों में आज ईडी ने छापा मारा है। कुछ देर पहले खबर आई थी कि सीआरपीएफ के बहुत से जवानों के साथ ED की टीम नवा रायपुर स्थित श्रम विभाग पहुंची। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया।

 

इन विभागों में ED की दबिश

मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रावती भवन स्थित श्रम विभाग, पर्यावरण मंडल, जल संसाधन विभाग और GST भवन में ईडी की कई टीमों ने दबिश दी है।

 

क्या है अपडेट ?

बताया जा रहा है कि, ईडी की टीम ने श्रम विभाग कार्यालय में उस समय दबिश दी जिस वक्त वहां बैठक आयोजित की गई थी। अभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईडी के अफसरों ने वहां रोक लिया और किसी को आने-जाने नहीं दिया गया। ताजा जानकारी के अनुसार ED की टीम श्रम विभाग में एक बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है।

 

वहीं कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. साथ ही सूत्रों की माने तो बाकी विभागों में भी इसी तरीके से ईडी की कार्रवाई जारी है. एक खबर और निकल कर सामने आ रही है कि विभाग के कई सेक्शन सील कर दिए गए हैं। कई कर्मचारियों से पूछताछ भी जारी है।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal