ताजा खबरें

आरा के नित्यानंद महाविद्यालय का अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर उच्च शिक्षा अधिकारी रायपुर के द्वारा किया गया निरीक्षण दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : मंगलवार को ग्राम आरा के नायक नित्यानंद महाविद्यालय, का माक विजिट डॉ विजय रक्षित, प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय, जशपुर तथा डॉ डी के श्रीवास्तव, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर तथा डॉ धनश्याम, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर के द्वारा किया गया । वनवासी अंचल के इस महाविद्यालय में NAAC की पीयर टीम 13 दिसम्बर को आ रही है। महाविद्यालय द्वारा की गई तैयारियों के साथ प्राचार्य का प्रस्तुतिकरण,IQAC की बैठक, विभागों का निरीक्षण, प्रयोगशाला, ग्रन्थालय , कार्यालय इत्यादि का किया गया। आवश्यक एवं उपयोगी सुझाव समिति द्वारा महाविद्यालय को प्रदान किया गया

Rashifal