जशपुर नगर: कांग्रेस भवन जशपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जशपुर शहर द्वारा आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया । साथ ही आजाद भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती उनके तैल चित्र में दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर मनाया गया । इस अवसर पर जिला महामंत्री संजीव भगत ने उक्त महान विभूतियों द्वारा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि दोनों महान विभूतियों का समृद्ध और ताकतवर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता । उनके आदर्शो से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए । आज भारत विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है देश में भुखमरी,गरीबी,बेतहाशा महंगाई,बेरोजगारी चरम स्थिति में है । यदि देश की जनता एक जुट नही रहे तो आने वाले कल भारत के लिए खतरनाक साबित होगा । कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर सूरज चौरसिया ने कहा कि स्व.इंदिरा गांधी जी देश की नेता मात्र नही बल्कि विश्व की प्रेरणा श्रोत महान नेता थीं। लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जैसा व्यक्तित्व कम ही लोगों में देखने को मिलता है । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी तारकेश्वर सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी अजय टोप्पो,जिला महामंत्री संजीव भगत,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर सूरज चौरसिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर सतीश गुप्ता,विनोद सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित ।
