ताजा खबरें

जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा जिले भर में अभिव्यक्ति ऐप का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार, कॉलेज की छात्राओं को महिला संबंधित अपराधों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में दी जा रही जानकारी,

 

 

जांजगीर पुलिस चौकी नैला एवं आईयूसीएडब्ल्यू पुलिस स्टाफ के द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेंड्री जांजगीर में महिला अपराध से बचने एवं रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट, ए टी एम ठगी, महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
वहां उपस्थित छात्रों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया तथा हेल्पलाइन नंबर दिया गया कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के लगभग 150 छात्र एवं छात्राये उपस्थित रहे
निरीक्षक रीना नीलम मिंज, चौकी प्रभारी नैला , सहायक उपनिरीक्षक शत्रुघ्न लाल राठौर, महिला प्रधान आरक्षक रेणुका तिर्की, महिला आरक्षक दिव्या सिंह, रेणु मेश्राम, निरमा टोप्पो द्वारा अपराध से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal