Jashpur Big Breaking : हाथ मे टार्च लेकर सायकिल से घर लौट रहे ग्रामीण को हाथी ने कुचल

फरसाबहार,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। रोहित यादव की रिपोर्ट। हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना तपकरा रेंज के खारी बहार और जुनवाइन गांव के बीच बीते रात तकरीबन 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक जून वाइन निवासी वीरेंद्र कुजूर किसी काम से नजदीकी गांव खारी बहार गया हुआ था। वापसी में उसे देर हो गया। रात तकरीबन 8 बजे वह सायकल से घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान उसका सामना जंगल मे अकेले भटक रहे दंतैल से हो गया। हाथी ने विरेंद्र को को सूढ़ में लपेट कर जमीन में पटक दिया और पैरों से कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि तपकरा रेंज में इस वक्त 36 हाथी अलग अलग इलाके में भटक रहे हैं। जनहानि कम करने के लिए वन विभाग इंटरनेट मीडिया और मुनादी के माध्यम से लोगो को सतर्क कर है।

Rashifal