जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क : जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का काला साया मंडराने लगा है। शुक्रवार को जारी किए गए मीडिया बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने जिले से दो नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।। इससे पहले भी गुरुवा
र को 1 और बुधवार को दो संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। जिले में शुक्रवार की स्थिति में सक्रिय केस की संख्या 25 तक पहुँच गई है। वही,अगर पूरे छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो,मीडिया बुलेटिन के मुताबिक 23 संक्रमित बीते 24 घण्टे में पाए गए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 391 पहुँच गई है। हालांकि राहत देने वाली खबर है कि अभी संक्रमण से मौत का सिलसिला पूरी तरह से थमा हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार,त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने की आंशका जताते हुए,पहले ही राज्यो को एलर्ट जारी कर चुकी है। जानकारों का मानना है कि अभी पूरे देश मे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का कोई संकेत नहीं है। बावजूद इसके मास्क,सेनेटाइजर और शारीरिक दूरी जैसे नियमो का सख्ती से पालन करना बेहद जरूरी है हालांकि,लगातार बढ़ते सामाजिक,धार्मिक गतिविधियों के साथ राजनीतिक धरना प्रदर्शन इन नियमो को तार तार करती नजर आ रही है। ऐसे में उम्मीद की एकमात्र किरण वैक्सीन रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहली और दूसरी डोज मिला कर प्रदेश में तकरीबन 1 करोड़ 53 लाख डोज वैक्सीन लगाया जा चुका है