जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। संसदीय सचिव और कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज ने सोशल मीडिया वाट्सएप्प में ग्रुप बना कर,उनके खिलाफ साजिश रचने का सनसनी खेज आरोप लगाया है। जारी किए गए एक बयान में उन्होंने इस साजिश के पीछे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी के शामिल होने की ओर भी इशारा किया है।
मामला,आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में चल रहे शिक्षक और सहायक शिक्षक भर्ती घोटाला से जुड़ा है। दरअसल,दो दिन पूर्व ही भर्ती प्रक्रिया से जुड़े हुए अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा था। इस ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने सीधे तौर पर संसदीय सचिव यूडी मिंज और शिक्षक सरीन राज का नाम उल्लेख करते हुए,व्यर्थ की राजनीति में चयन प्रक्रिया बाधित करने का आरोप लगाया था। इस ज्ञापन ने भर्ती को लेकर चल रहे विवाद के आग में घी का काम किया है। बयान में यूडी मिंज ने कईं सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अभ्यर्थी जिस तरह से एकजुट हुए है,यह अपने आप मे एक बड़ा विषय है। जिले के अलावा
दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर जो शिक्षा विभाग के अलावा किसी के पास उपलब्ध नहीं था,आखिर रिकार्ड से बाहर कैसे आ गया? अभ्यर्थियों ने किसके इशारे पर भर्ती प्रक्रिया सही होने का दावा किया? आरक्षण रोस्टर,दावा आपत्ति जैसे विभागीय मामलों के सही होने का दावा ज्ञापन में किस आधार पर किया गया है? मामले में सबसे बड़ी बात जब पूरे मामले की लिखित शिकायत के आधार पर शासन स्तर पर जांच की जा रही है तो आखिर किसके इशारे पर जांच का विरोध करने के लिए अभ्यर्थियों को एकजुट किया जा रहा है? इन सारे सवालों के जवाब के लिए यूडी मिंज ने जांच की आवश्यकता बताई है।
अब देखना होगा कि सत्ता में बैठे हुए जनप्रतिनिधि के खिलाफ रची जा रही इस साजिश की जांच प्रशासन करता है या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। बहरहाल,सनसनी मचा देने वाले इस ज्ञापन का जिले में दूरगामी राजनीतिक और प्रशासनिक परिणाम होने की संभावना भी जताई जा रही है।