जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। वित्तिय अनियमितता और अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में कलेक्टर महादेव कावरे ने विभाग में पदस्थ लेखापाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जारी किए गए आदेश में कलेक्टर महादेव कावरे ने निलंबित लेखापाल रविशंकर भगत को लेखा अभिलेखों के अपूर्ण होने और वित्तिय गड़बडी पर 6 अप्रैल को आदेश जारी कर वित्तिय प्रभार दूसरे कर्मचारी को सौंपने का आदेश जारी किया था। लेकिन लेखापाल रविशंकर भगत ने इस आदेश की उपेक्षा करते हुए,तीन माह बीत जाने के बाद,प्रभार नहीं सौंपा। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त ने रविशंकर भगत को 26 जून को कारण बताओ नोटिस जारी कर,आदेश के अवहेलना के मामले में तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था।
लेकिन समय अवधी बीत जाने के बावजूद रविशंकर भगत ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त ने रविशंकर भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए परियोजना प्रशासक कार्यालय में अटेैच कर दिया है।