जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सोलर प्लेट देने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी के मामले में पुलिस ने मोकिम खान उर्फ मोदी के खिलाफ धारा 420 के तहत ठगी का अपराध दर्ज किया है। मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी प्रभु राम सन्ना पुलिस से की गई शिकायत मेबताया था कि आरोपित मोकिम खान उर्फ झलकु ने घर मे सौर ऊर्जा से चलने वाली बिजली लगा लेने से रुपये की बचत होती है और कभी बिजली गुल नही होगी। उसके बातों में आकर वह दो बार मे वर्ष 2019 में 26 हजार रुपए नगद दे दिया था। रुपए लेने के दौरान आरोपी ने पीड़ित को माह भर के अंदर सोलर प्लेट लग जाने का भरोसा दिया था। लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी न तो सोलर प्लेट लगा और न ही आरोपित ने रुपये लौटाए।
यह भी पढिए अंधेरी में हंगामा
https://www.pocketnovel.com/novel/3b18cea61c0552c48367714dcefacf7821d75970
पीड़ित के अनुसार आरोपित ने उसके साथ भट्ठा गांव के जमरु और श्यामदेव से भी इसी तरह की ठगी की है। अपराध दर्ज कर,पुलिस मामले की जांच और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।