शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव शामिल हुए जशपुर विधायक बच्चों का किया उत्साहवर्धन कहा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

SHARE:

जशपुर : संकुल केंद्र डोड़काचौरा के अंतर्गत संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन गुरुवार को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर में श्री  विनय भगत, विधायक जशपुर के मुख्य आतिथ्य और श्री सहस्त्रांशु पाठक, श्री मनमोहन भगत के विशिष्ट आतिथ्य, श्री रमीज खान, श्री साजिद इमाम, श्री मजीद इमाम के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। माँ सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्वलन, माता सरस्वती की वंदना और राजगीत के सामूहिक गान के साथ श्री विनय भगत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत उदबोधन में संकुल प्रभारी प्राचार्य सुश्री कमला केरकेट्टा ने उपस्थित अतिथियों, पालकों का स्वागत करते हुए संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाली शालाओं की उपलब्धि बताई।

श्री विनय भगत ने संकुल केंद्र डोड़काचौरा के अंतर्गत प्राथमिक शाला डोड़काचौरा, प्राथमिक शाला , पूर्व माध्यमिक शाला देवीडड़गांव, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के नव प्रवेश बच्चों का तिलक लगाकर, पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। नवप्रवेशी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सेल्फी कॉर्नर और हैंडप्रिंट एरिया बनाये गए थे। विधायक श्री भगत के द्वारा हैंडप्रिंट एरिया में  नवप्रवेशी बच्चों का हस्तछाप लिया गया। नवप्रवेशी बच्चे सेल्फी कॉर्नर को लेकर बहुत उत्साहित दिखे ।  बच्चों की विधायक श्री भगत के साथ ली गयी सेल्फी ने सभी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दिया।  कार्यक्रम के दौरान सभी नवप्रवेशी बच्चों को पाठ्यपुस्तक और गणवेश का वितरण भी श्री भगत के द्वारा किया गया। प्रवेशोत्सव पर विद्यालय के प्रांगण में आकर्षक रंगोली बनाई गई थी, जिसकी विधायक श्री भगत ने प्रशंसा की।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्री सहस्त्रांशु पाठक ने शिक्षा और बच्चों के प्रति विधायक श्री विनय भगत के लगाव का उल्लेख करते हुए उपस्थित बच्चों और पालकों को शिक्षा का महत्व बताया और उन्हें प्रेरित किया। विधायक श्री विनय भगत ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य आप लोगों के कंधों पर है। आप सभी  अच्छी शिक्षा हासिल कर एक जिम्मेदार नागरिक बनें।उन्होंने अपने स्कूली जीवन को याद करते हुए बताया कि कक्षा 6वीं में उन्होंने इसी आदर्श विद्यालय में प्रवेश लिया था। यहां का पढ़ने लिखने का अच्छा माहौल था, जिसके कारण  सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश  हो पाया और 12 वीं तक कि पढ़ाई उन्होंने वहां से एक उत्कृष्ट छात्र के रूप में की।

उन्होंने कई  उदाहरण के माध्यम से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और उसके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए  छात्रों को प्रेरित किया।  श्री भगत ने बच्चों को मोबाइल के अनुचित प्रयोग और नशा पान  से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। श्री भगत ने पालकों से भी नशा पान से दूर रहकर अपने  बच्चों के लिए एक प्रेरक व्यक्तित्व बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्राथमिक शाला डोड़काचौरा और शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुरनगर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विधायक श्री विनय भगत ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार और चॉकलेट वितरित कर उत्साहवर्धन किया।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,