ताजा खबरें

खेल : नेशनल स्क्वैश टूर्नामेंट जीतने पर जिनांश जैन को सीएम साय समेत जशपुरवासियों ने दी बधाई,,,

 

जशपुरनगर. कीर्ति शेष श्री हनुमान प्रसाद जी बड़जात्या के बड़े सुपुत्र श्री राजकुमार जैन के पोते जिनांस बड़जात्या पुत्र रासु बड़जात्या के NSPL CROSS COURT OPEN NATIONAL SQUASH के चैम्पियन बनने पर मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने बधाई दि । इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 100 से ज्यादा प्रतिभागी ने भाग लिया हैं। जशपुर का नाम पूरे देश में नाम रोशन करने पर ढेर सारी शुभकामनाएँ बधाई दिया है । व्यसायी विनोद जैन, रतन लाल जी जैन, भागचंद अजमेरा, कृष्ण कुमार राय जी, सजन जैन, और पत्रकार संघ ने बधाई दिया है। जशपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष दिलीप जैन एवं सचिव भावेश गुप्ता भास्कर गुप्ता राजकुमार अग्रवाल ने भी बहुत बहुत बधाई दिया है।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal