ताजा खबरें

जशपुर पुलिस ने भू-माफिया को धर दबोचा, रिटायर्ड अधिकारी से 33 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार,

 

जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में जमीन की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट को झांसे में लेकर 33 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी।

क्या है मामला?
फिलिप तिर्की, एक रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट, जशपुर में जमीन खरीदना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात अंकित ताम्रकार नामक एक व्यक्ति से हुई, जिसने उन्हें एक जमीन दिखाई और सौदा तय किया। हालांकि, बाद में पता चला कि यह जमीन अंकित के नाम पर नहीं थी। अंकित ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए फिलिप तिर्की से 33 लाख रुपये ले लिए।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर जशपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अंकित ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उसके साथी राजू गुप्ता की तलाश में जुटी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जमीन खरीदते समय सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर विश्वास न करें।

Rashifal