जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर अवैध महुआ शराब और एक पिकअप वाहन (JH 01 FQ 0524) को जप्त किया। यह घटना थाना लोदाम क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम जुरतेला की है।
दिनांक 09 मार्च 2025 को थाना प्रभारी लोदाम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर ग्राम बड़ाबनई से पिल्खी की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तस्करी रोकने के लिए घेराबंदी की।
जब पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने गाड़ी को तेज गति से जुरतेला की ओर मोड़ दिया। पुलिस ने पीछा किया, जिसके दबाव में आकर आरोपी चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया, जबकि वाहन एक सूखे तालाब में गिर गया। पुलिस ने मौके पर जाकर वाहन की तलाशी ली, जहां ड्राइवर सीट के पीछे 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
कानूनी कार्रवाई:
- अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना लोदाम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
- पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
बरामद सामान:
- 10 लीटर अवैध शराब (कीमत: ₹1,000)
- पिकअप वाहन JH 01 FQ 0524 (कीमत: ₹5 लाख)
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन आघात के तहत मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस की सतर्कता और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।”
जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की सख्ती के चलते अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की दिशा में कार्य कर रही है।