छठ पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था सहित पार्किंग को लेकर जशपुर पुलिस की तैयारी पूर्ण, यातायात पुलिस ने पार्किंग एवं डायवर्सन रूट मैप किया जारी।

SHARE:

जशपुर छट पर्व को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा रूट मैप जारी किया गया है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 30-31/10/2022 को छठ पूजा की अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था प्रदाय किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, जशपुर डी. रविशंकर के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन पर वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग एवं यातायात पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है दिनांक 30/10/2022 को छठ पर्व संध्या अर्थ अर्ध दौरान 02:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक एवं दिनांक 31/10/2022 में रात्रि 02:00 बजे से प्रातः 09:00 बजे तक छठ घाट क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध होगा। जिन्हें मार्ग परिवर्तित कर आगे की ओर भेजा जावेगा। आयरन एवं प्लास्टिक स्टॉपर का प्रयोग एवं पार्किंग व मार्ग व्यवस्था हेतु आवश्यकता अनुसार एलाउंसमेंट किया जावेगा। इस दौरान निम्न अनुसार पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है:-

वाहनों का डायवर्सन एवं परिवर्तित एवं वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था

भारी वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध निषेध।

सन्ना रोड से महाराजा चौक की ओर आने वाली छोटी बड़ी वाहन हनुमान मंदिर तिराहा, बिरसा मुंडा चौक होते हुए गिरांग तिराहा की ओर जाएगी।

अस्पताल तिराहा की ओर से महाराजा चौक की ओर आने वाली सभी वाहन बालाजी मंदिर के सामने रोड से होते हुए पुरानी टोली रोड की ओर जाएगी।

बस स्टैंड से महाराजा चौक की ओर जाने वाली सभी वाहन स्वीट्स पैलेस होते पुरानी टोली की ओर जाएगी।

रायगढ़ रोड से आने वाली बड़ी वाहन गम्हरिया तिराहा, बाईपास रोड, गिरांग तिराहा, जैन मंदिर तिराहा, बिरसा मुंडा चौक होते सन्ना रोड की ओर जाएगी।

रायगढ़ रोड की ओर जाने वाली छोटी बड़ी वाहन गिरांग तिराहा, बाईपास रोड, गम्हरिया तिराहा होते हुई रायगढ़ की ओर जाएगी।

बस स्टैंड से रणजीता स्टेडियम की ओर जाने वाली छोटी वाहन कार, जीप, बस आदि नीचे तालाब रोड, पुरानी टोली होते हुए रणजीता स्टेडियम की ओर जाएगी।

छठ पर्व दौरान वाहनों की
पार्किंग व्यवस्था
लक्ष्मीगुड़ी मंदिर के सामने
बीएस मार्केट
बालाजी मंदिर के सामने कांग्रेस भवन के सामने
हॉस्पिटल के सामने

छठ पर्व के दौरान भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस एवं पुलिस बल तैनात किया गया है किसी भी असामाजिक एवं शरारती तत्व द्वारा कोई भी व्यवधान उत्पन्न करने की स्थिति में सीधे पुलिस

नियंत्रण कक्ष।
9479193699
को तत्काल सूचित करें।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,