ताजा खबरें

मिस इंडिया बनीं जशपुर की मेधावी छात्रा।

Advertisements
Advertisements

छत्तीसगढ़ के जशपुर की आदिवासी स्टूडेंट रिया एक्का ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है. पिछड़े और आदिवासी बाहुल्य जिला जशपुर की आदिवासी बेटी ने भिलाई में आयोजित ग्लैमर इवेंट में भाग लिया और 50 प्रतिभागियों को हराकर जीत का ताज हासिल किया है.

Advertisements

रिया एक्का जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र के डगडऊवा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय रिया एक्का कॉलेज स्टूडेंट है और बिलासपुर के सरकंडा में रहकर पढ़ाई करती है. बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ फैशन में भी रिया को काफी इंटरेस्ट था. मिस इंडिया बनी रिया अब मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं

इससे पहले साल 2022 में रिया एक्का मिस सरगुजा चुनी जा चुकी है. उसे शुरू से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक है. वह पहले भी कई एल्बम में काम कर चुकी है.

रिया ने बताया कि इस फैशन और मॉडल इवेंट में उसके अलावा 50 प्रतिभागी शामिल हुईं थीं. कैटवॉक रैंप में रिया ने अपनी स्टाइल और पैशन से आयोजकों का दिल जीत लिया
इस खिताब को हासिल करने के साथ ही रिया का हौसला बढ़ा है और अब वह मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती है. इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्लैमर प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ, इसमें बतौर जज एक्टर, मॉडल और रियालिटी शो के विनर प्रिंस नरूला, एक्ट्रेस युविका चौधरी, एक्टर व्योमेश कॉल और रोडीज विनर, एक्टर और मॉडल अरुण शर्मा मौजूद रहे. जिन्होंने रिया को यह खिताब दिया.

रिया एक्का ऐसे क्षेत्र से आती है, जहां आज भी रूढ़ीवादी परंपरा के लोग रहते हैं और लड़कियां घर से बाहर निकलकर कुछ करने की सोच भी नहीं सकती. इस आदिवासी इलाके में सबसे ज्यादा ह्यूमन ट्रैफिंकिंग भी होती है. ऐसे में रिया को अपने परिवार और खासकर माता-पिता का भरपूर सपोर्ट मिला. उनके पिता आर्मी में मेजर है और मां ग्राम पंचायत की सचिव हैं.

Advertisements

Rashifal