फरसाबहार,द प्राइम न्यूज नेटवर्क।रोहित यादव। लग्जरी कार से गांजा तस्करी कर दिल्ली ले जाने की कोशिश कर रहे दो अंर्तराज्यी तस्करों को पुलिस ने 95 किलो गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए तपकरा के थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजा की एक बड़ी खेप लेकर दो तस्कर कार से तपकरा की ओर जा रहे हैं। सूचना पर तपकरा पुलिस की टीम नाकाबंदी कर,वाहनों की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस की नाकाबंदी को देख कर,तस्करों ने बचने के इरादे से कार को मुख्य मार्ग से हटा कर,तपकरा कोतेबीरा मार्ग पर उतार कर पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सतर्क टीम ने तस्करों के इरादे पर पानी फेरते हुए,घेराबंदी कर तस्करों को वाहन और गांजा सहित दबोच लिया है।
थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी साजिद खान और सुनिल राणा के रूप में की गई है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि तकरीबन हफ्ता दिन पहले ही जशपुर पुलिस ने गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए फरसाबहार ब्लाक के तपकरा थाना क्षेत्र के लवाकेरा और तुमला थाना क्षेत्र के सागजोर में ओडिशा की सीमा पर बेरियर स्थापित किया गया है। बावजूद इसके तस्कर,पूर्ववत तस्करी के काले कारोबार में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाके में खूलेआम गांजा की भारी पैमाने में खेती की जा रही है। यहां से निकल कर गांजा की खेप पूरे देश में फैल रही है। इस अंर्तराज्यी रैकेट पर नकेल कसने के लिए प्रदेश सरकार ने जशपुर सहित प्रदेश के सभी अंर्तराज्यी सीमावर्ती इलाके में विशेष जांच नाका स्थापित किया है। लेकिन,ओडिशा में गांजा माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अब तक कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जा सकी है।
‘एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर गांजा,शराब सहित सभी मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार को दो तस्करों से 95 किलो गांजा जब्त किया गया है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’
एलआर चौहान,थाना प्रभारी,तपकरा।